राष्ट्रीय समाचार

राहुल गाँधी ने कहा कि अग्निपथ योजना का भी हाल कृषि कानूनों की तरह होगा।

देहरादून 18 जून 2022,

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की “अग्निपथ ” “अग्निवीर” योजना पर गम्भीर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि इस योजना का हश्र भी कृषि कानूनों की तरह होगा।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर के युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी से इस कानून को वापस लेने की माँग की है। वहीं, राहुल गाँधी ने कहा कि अग्निपथ योजना का भी हाल कृषि कानूनों की तरह होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है कि, “8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।”

 

 

Related posts

अडानी समूह को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाया ‌

Dharmpal Singh Rawat

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की, नैनीताल में पार्किंग के इस मुद्दे को उठाया

राजीव कुमार नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment