क्राइम समाचार

लोक अदालत में कुल 1943 के मुकदमों और 9220 प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण हुआ।

देहरादून 13 अगस्त 2022,

उत्तराखंड: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में आज 13 अगस्त, 2022 को देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला एवं चकराता, जनपद देहरादून की न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश पर लोक अदालतें लगाई गई हैं।

इन लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामलें, चैक बाउन्स से सम्बंधित मामलें व अन्य अपराधिक मामलें, जिनमेे समझौता किया जा सकता है, जेसे मामले लगाये गये थे। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोक अदालत में संदर्भित मामलों के निस्तारण हेतु 17 पीठों का गठन किया गया था। इस लोक अदालत में कुल 1943 के मुकदमों का निस्तारण किया गया तथा 10,75,15,520 रूपए धनराशि पर समझौता हुआ।

इन लोक अदालतों में प्री-लिटिगेशन स्तर के बैंक रिकवरी के मामले निस्तारित किये गये। लोक अदालत में 9220 प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया तथा 4,17,54,281 रुपए राशि की रिकवरी की गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया कि लोक अदालतें सरल व त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है। लोक अदालत में पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण करा सकते हैं। ऐसे आदेश अंतिम होते हैं तथा पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्यायशुल्क भी वापस कर दिया जाता है।

 

Related posts

जिला प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

Dharmpal Singh Rawat

एसआईटी ने नोवस लैब के मैनेजर से घंटों पूछताछ की

Dharmpal Singh Rawat

रेलवे सिग्नल पर मिट्टी डालकर दो ट्रेनों को लूटने की कोशिश, जमकर किया पथराव

Leave a Comment