उत्तराखंड तथ्य

लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित “उत्तराखण्ड के स्तम्भ” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

देहरादून 13अप्रैल 2023,

देहरादून में लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित “उत्तराखण्ड के स्तम्भ” कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोगों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने देवभूमि के अनुरूप प्रदेश हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिये जा रहे निर्णयों के लिये उनको भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं के सम्मान को प्रदेश की जनता का सम्मान बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोग समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। इन लोगों ने समाज के हित में अपना सर्वस्व समर्पित करने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हम आज ऐसे फैसले ले रहे है जो पूर्व की सरकारों को असंभव लगते थे, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को लेकर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की पवित्र भूमि पर जहां भी अतिक्रमण किया गया है उसे ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश की जनता का निरंतर मिलने वाला आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन ही हमारी सरकार की पूंजी है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास , महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम, बी. के. संत के साथ ही अन्य अधिकारी समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद थे।

Related posts

चिन्हित 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही।

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी द्वारा आयोजित जनसुनवाई में 107 शिकायतें प्राप्त।

Dharmpal Singh Rawat

ऋषिकेश के एकीकृत अवस्थापना विकास हेतु ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित करने पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment