राज्य समाचार

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक जयसिंह रावत को पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार मिलेगा।

देहरादून 10 मई 2023,

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक जयसिंह रावत को पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार कर्मभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड की ओर से आगामी 18 मई को देहरादून में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।

स्व. भैरव दत्त धूलिया गढ़वाल क्षेत्र के पहले समाचार पत्र कर्मभूमि के संस्थापक एवं संपादक रहे हैं। कोटद्वार से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र कर्मभूमि और उसके संपादक स्व. भैरव दत्त धूलिया उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर रहे हैं। कर्मभूमि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाना जाता रहा है।

प्रथम भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार-2023 के लिए 8 मई को हुई ज्यूरी के सदस्यों की बैठक में जयसिंह रावत के नाम पर अंतिम मुहर लगी। मंगलवार को उनके नाम की विधिवत् घोषणा कर दी गई। श्री रावत पिछले 40 वर्षों से उत्तराखंड में जन पक्षीय पत्रकारिता करते रहे हैं। विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य करने के बाद वे अब स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय हैं। पत्रकारिता करने के साथ ही श्री रावत की अब तक आधा दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं

Related posts

उत्तराखंड: पुलिस विभाग में हुए लंबे समय से प्रस्तावित तबादले

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: 22 जनवरी तक मनाया जाएगा ‘सांस्कृतिक उत्सव’

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी ने 3 विभाग के नया कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment