अर्थ जगत

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लगभग ₹7 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

देहरादून 22 फरवरी 2023,

पूर्व में आयोजित जनसभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लगभग ₹7 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में प्राचीन रूद्रेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार व पैदल मार्ग निर्माण हेतु ₹35.84 लाख एवं जनपद अल्मोड़ा में विधानसभा सोमेश्वर के अन्तर्गत सोमेश्वर मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु ₹92.12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधासभा सोमेश्वर के अन्तर्गत ही बयालाखालसा मंदिर में कार्य हेतु ₹72.07 लाख तथा जनपद अल्मोड़ा में ग्राम सभा जाख-भगेतिया में स्वर्गाश्रम के सौन्दर्यीकरण हेतु ₹42.18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जनपद पिथौरागढ़ में शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत ग्राम ल्न्ठयूड़ा में बहुउद्देशीय मैदान के निर्माण हेतु तथा चण्डाक पिथौरागढ़ में जल संचय, जल क्रीड़ा हेतु मिनी झील का अवशेष कार्य हेतु 01-01 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जनपद पिथौरागढ़ में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत चुकानीबगर से नाजरीकोट ट्रेक रूट के निर्माण हेतु ₹86.34 लाख, पिथौरागढ़ में ग्राम जारजिबली बाननी से छिपला केदार तक ट्रैक रूट के निर्माण हेतु ₹46 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

साथ ही जनपद उधम सिंह नगर में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में पर्वतीय विकास भवन हेतु ₹40 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में ही बंग भवन हेतु ₹91.08 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

Related posts

डॉलर के मुकाबले रुपया 80.05 के स्तर पर खुला।

Dharmpal Singh Rawat

21 अप्रैल 2022 को देश भर में 700 से अधिक जगहों पर एक दिवसीय ‘प्रशिक्षुता मेला’ का आयोजन किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय वजट 2023-24 का आयकर टैक्स स्लैब।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment