अर्थ जगत

वित्त वर्ष 2022-23 में जून 2022 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समेकित रिपोर्ट जारी।

देहरादून 29 जुलाई 2022,

दिल्ली: भारत सरकार ने जून, 2022 माह तक के मासिक खाते को समेकित कर संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है। जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार को जून, 2022 तक 5,96,040 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बीई 2022-23 का 26.1 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं। जिनमें 5,05,898 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र को विशुद्ध रूप से प्राप्‍त), 62,160 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 27,982 करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 3,423 करोड़ रुपये के ऋणों की वसूली और 24,559 करोड़ रुपये की विविध पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 1,42,775 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 25,251 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 9,47,911 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2022-23 का 24.0 प्रतिशत) है, जिसमें से 7,72,847 करोड़ रुपये का व्‍यय राजस्व खाते पर है और 1,75,064 करोड़ रुपये का व्‍यय पूंजीगत खाते पर है। कुल राजस्व व्यय में से 2,28,595 करोड़ रुपये का व्‍यय ब्याज भुगतान के मद में है और 67,980 करोड़ रुपये का व्‍यय प्रमुख सब्सिडी के मद में है।

 

 

Related posts

भारतीय स्टेट बैंक,नई दिल्ली मण्डल मुख्य महाप्रबंधक ने जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र के लिए 2 करोड़ रूपये का चैक सौंपा।

Dharmpal Singh Rawat

शेयर बाजार:दोनों सूचकांक अंत में आज गिरावट के साथ बंद हुए।

Dharmpal Singh Rawat

शेयर बाजार में गिरावट।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment