राज्य समाचार

विदेश में प्लेसमेंट किए जाने के सम्बन्ध में कौशल विकास विभाग की बैठक आयोजित।

देहरादून 2 फरवरी 2023,

मुख्यसचिव डॉ. एस. एस. संधु ने प्रदेश के युवाओं को देश के साथ विदेश में भी प्लेसमेंट किए जाने के सम्बन्ध में कौशल विकास विभाग के साथ बैठक आयोजित की है।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को ऐसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें निपुण होने के बाद युवा राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश में नौकरी पाने के काबिल हो सके।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जाए। मुख्य सचिव ने सचिव कौशल विकास को विदेशों में रोजगार के अवसर और सुविधा प्रदान किए जाने के लिए राज्य के युवाओं की श्रेष्ठतम वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव कौशल विकास विजय कुमार यादव, अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड शासन: चार एडीजी स्तर के अफसरों की जिम्मेदारी बदली

हाईकोर्ट ने पूछा- क्या कोरोनाकाल में हुई वित्तीय गड़बड़ी की सीबीआई जांच हो सकती है?

हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज 50 हेल्थ एटीएम मुहैय्या करेगा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment