राज्य समाचार

विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ प्रारंभ।

देहरादून 13 मार्च 2023,

ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित विधानसभा का बजट सत्र प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के सदस्य पीठ के सम्मुख आकर नारेबाजी करते रहे। जिस पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण के दौरान प्रदर्शन स्वस्थ परंपरा नहीं है। विपक्षियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा और मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विभिन्न मुद्दों को लेकर लेकर कांग्रेस ने विधानसभा मार्च किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी मालसी में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे। वहीं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने विधानसभा कूच किया। उनको भी पुलिस ने जंगलचट्टी में रोक लिया गया।

Related posts

व्यासी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोहारी गांव के निवासियों ने जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार मुलाकात की।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कांग्रेस में आना राज्य के लिए शुभ संकेत।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment