राज्य समाचार

विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की।

देहरादून 22 नवंबर 2022,

उत्तराखण्ड के विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार सिंह ने गोवा में चल रहे 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की है। इस दौरान देश विदेश के विभिन्न फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, राइटर, लाइन प्रोड्यूसर आदि द्वारा उनके साथ चर्चा की गई।

विशेष प्रमुख सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा उत्तराखण्ड को बेस्ट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। निर्माता निर्देशकों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में फ़िल्म डेस्टिनेशन, रीजनल फ़िल्म, फ़िल्म और क्रिएटिव आर्ट संस्थान विकसित करने पर भी मुख्यमंत्री जी का विशेष फोकस है।

इस अवसर पर उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद नितिन जौनपुरी भी उपस्थित रहे।

Related posts

मसूरी:  सैलानियों की भीड़, 70 फीसदी होटल पैक, जाम से हुआ बुरा हाल

वन्य जीव द्वारा हमला होने पर इसकी जिम्मेदारी संबंधित वनाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी की होगी।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य विकास अधिकारी ने खनन किए जाने कि शिकायतों पर सम्बंधित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment