उत्तराखंड तथ्य

शारदा नदी तट पर 607.48 लाख रुपये की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का शिलान्यास।

देहरादून 15 जनवरी 2023,

ऊधमसिंहनगर: टनकपुर के शारदा घाट पर आयोजित मां शारदा की संध्याकालीन आरती में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शारदा मां की पावन भूमि पर मकर संक्रांति, उत्तरायणी जैसे अनेकों नामों से प्रसिद्ध इस पर्व को मनाया जा रहा है। आज के दिन से रुके हुए काम प्रारंभ हो जाते हैं। हमने तय किया है कि बागेश्वर, देवप्रयाग, टनकपुर, हरिद्वार अनेक स्थानों पर यह पर्व मनाया जाए। हमारा प्रयास है कि हमारे पूर्वज जिन मान्यताओं और लोक संस्कृति के साथ हमारे त्योहार मनाते आए हैं वैसे ही हमारी आगे की पीढ़ी भी संस्कृति को आगे बढ़ाए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा घसियारामण्डी बस्ती में शारदा नदी के किनारे 607.48 लाख रुपये की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाए: मुख्यसचिव।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने आज जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

निराश्रित गौवंश की गौशालाओं की उचित व्यवस्था के निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment