अर्थ जगत

शेयर बाजार में आज गिरावट । बीएसई सेंसेक्स और एन एसई निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

देहरादून 18 जनवरी 2022,

मुंबई: स्टॉक मार्केट लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स और एन एसई निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.05 के लेवल पर बं हुआ है।

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप 30 में से 7 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 23 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है. आज एक्सिस बैंक के शेयर्स 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 725 के लेवल पर बंद हुए. आज एक्सिस बैंक टॉप गेनर की लिस्ट में रहा है. इसके अलावा एचडीएफसी में,आईसीआईबैंक, कोटक बैंक, डा0 रेड्डी बैंक,टाइटन, नेस्ले इंडिया धंझझझं और नेस्ले इंडिया के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज मारुति टॉप लूजर रहा है. मारुति के शेयर्स 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ 7930 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलटी, भारती एयरटेल, विप्रो, आईटीसी,एच डी एफ सी, एसबीआई , इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, रिलायंस समेत कई शेयर्स में बिकवाली हावी रही।

आज सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं।

 

 

Related posts

अहमदावाद में आयोजित रोड शो में उद्योग समूहों के साथ 20 हज़ार करोड़ के एमओयू किए गए।

Dharmpal Singh Rawat

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय कोयला मंत्रालय ने है कि, महाजेनको पर लगभग 2390 करोड़ रुपये बकाया होने के बावजूद महाराष्ट्र की कोयले की आवश्यकता को पूरा किया जा रहा है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment