उत्तराखंड तथ्य

“श्रीराम शर्मा प्रेम स्मृति सम्मान 23” इस वर्ष वर्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल को प्रदान किया गया।

देहरादून 08 जनवरी 2023,

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राष्ट्रीय कवि “श्रीराम शर्मा प्रेम स्मृति सम्मान 23″ इस वर्ष वर्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल को एक एक गरिमा मय कार्यक्रम मे प्रदान किया गया। समारोह सिटी स्टार होटल मे आयोजित किया गया।

इसका सफल संचालन रंजना शर्मा ने किया व सहयोग रेखा शर्मा ने किया। धरातल के संस्थापक, जनकवि डा. अतुल शर्मा ने बताया कि आलोक घिल्डियाल को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र तथा सम्मान राशि प्रदान किये गये। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और अध्यक्षता रविन्द्र जुगरान ने की। योगेश भट्ट ने कहा कि श्रीराम शर्मा प्रेम की कविताये काल जयी हैं। जो स्वतंत्रता संग्राम मे जेलो मे लिखी गयी है । रविन्द्र जुगरान ने उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया । पंडित उदयशंकर भट्ट और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने विचारव्यक्त किये । पवन रावत के साथ आई टी एम की छात्रा वैश्नवी भट्ट और दिव्या पैन्यूली ने कविवर प्रेम की कविता ‘तुम स्वंतत्रता के लिए लडे़ मिल गयी तुम्हे, अब समानता के लिए लड़ो मिल जायेगी” का काव्य पाठ किया।

इस महत्वपूर्ण समारोह में चन्द्र शेखर तिवारी, देवेंद्र कांडपाल, जगमोहन मेहदीरत्ता, रामलाल खंडूरी, जगमोहन नेगी, राना जी, प्रदीप कुकरेती, जयप्रकाश पंवार जेपी, दिनेश खंडूरी , पराग प्रिंयंका खुराना, सागर नेगी, मोहम्मद शाकिब ,सुरेश, जोशी जी, तिलक मोहन भारद्वाज, प्रदीप डबराल, रमेश, आदि मौजूद रहे ।

भाई कवि पवन रावत ने विस्तृत चर्चा के बाद गुरु गोविंद सिंह जी पर लिखी श्रीराम शर्मा प्रेम की कालजयी कविता का पाठ किया।

इस अवसर पर डा अतुल शर्मा लिखित अनेक पुस्तकें कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों को भेंट की गयी ।अंत मे डा अतुल शर्मा ने कहा कि यह कार्य क्रम कविवर प्रेम की कविताओं को नयी पीढी तक पहुंचाने के लिए किया गया है।

Related posts

जौनसारी सांस्कृतिक दल ने उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया है।

Dharmpal Singh Rawat

शारदा नदी तट पर 607.48 लाख रुपये की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “रन फाॅर योग” का शुभारम्भ किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment