उत्तराखंड तथ्य

“श्रीराम शर्मा प्रेम स्मृति सम्मान” वरिष्ठ राज्य आन्दोलन कारी व जननेता विवेकानंद खंडूरी को प्रदान किया जाएगा।

देहरादून 03 अप्रैल 2023

राष्ट्रीय कवि एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानी “श्रीराम शर्मा प्रेम स्मृति सम्मान” वरिष्ठ राज्य आन्दोलन कारी व जननेता विवेकानंद खंडूरी को प्रदान किया जाएगा। जिसकी घोषणा धरातल संस्था की ओर से आयोजित एक कवि गोष्ठी में की गई है। जानकारी देते हुए जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि यह सम्मान उन्हे एक समारोह मे प्रदान किया जायेगा । कवि गोष्ठी का आयोजन प्रसिद्ध जनकवि एवं स्वाधीनता सेनानी एवं कवि सिरमौर श्री राम शर्मा जी के सुपुत्र जनकवि डॉ. अतुल शर्मा के निवास पर किया गया।

इस अवसर पर डी ए वी पीजी कालेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. पुष्पा खंडूरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। डा. खंडूरी को प्रसिद्ध जनकवि डॉ.अतुल शर्मा ने दुशाला उड़ा कर सम्मान किया तथा अपनी एक बहुत ही अनमोल पुस्तक भी मुझे सप्रेम भेंट की।

डा. पुष्पा खंडूरी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा का, ये क्षण मेरे लिए गौरव के पल हैं, क्योंकि प्रसिद्ध जनकवि डॉ. अतुल शर्मा जी ने मेरा सम्मान किया तथा अपनी एक बहुत ही अनमोल पुस्तक मुझे भेंट की, जो बाल – जीवन – संस्मरण पर आधारित उनकी एक खोजपूर्ण सर्जना है । ये ‘ वाह रे बचपन ‘ का छठा अंक है। डा. पुष्पा खंडूरी ने बताया कि डॉ. अतुल शर्मा ने इस पुस्तक की श्रृंखला की शुरुआत 2013 से कर दी थी अब तक इसके छह अंक प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. अतुल शर्मा शीघ्र ही इस श्रृंखला में अगली कड़ी जोड़ने की तैयारी में हैं और आगे भी वे इसमें और भी कड़ियां अनवरत जोड़ते रहेंगें और नया एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे जो रोचक साहित्य के क्षेत्र अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ऐसी मेरी शुभकामना है । वे स्वस्थ और दीर्घायु रहें ‘जीवेत शतम् ‘

गोष्ठी मे जनकवि डा अतुल शर्मा ने जन गीत भी प्रस्तुत किये _” जिस जगह आवाज होती कम, उस जगह साहित्य बोते हम / जगह भी रोशनी हो कम । जगह पर आग बोते हम।

कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी विवेकानंद खंडूरी ने करते हुए कहा कि धरातल संस्था पिछले चालीस वर्षों से साहित्य के क्षेत्र मे विशिष्ट कार्य कर रही है ।

कवि गोष्ठी में रंजना शर्मा ने अपना गीत सुनाया ” रोज की जिंदगी से थका न करे, पतंगे सृजन की उड़ाया करें, हार जाएं जब किसी दौर में, देश जारी में बैठक जमाया करें।”

Related posts

उत्तराखंड राजभवन स्थित प्रेक्षागृह में “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

शारदा नदी तट पर 607.48 लाख रुपये की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

कार्यालयों में महिला कार्मिकों के यौन उत्पीड़न के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment