राष्ट्रीय समाचार

श्री धामी द्वारा बागेश्वर के अंतर्गत ₹1085.17 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

देहरादून 14 जनवरी 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से बागेश्वर में उत्तरायणी मेला-2023 के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा बागेश्वर के अंतर्गत ₹1085.17 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। बागेश्वर जिले हेतु बालीघाट-धरमघर सड़क के जीर्णोंधार, गोलू मार्केट गरुड़ का विनियमितीकरण किए जाने एवं बागेश्वर में खेल मैदान निर्माण कार्य किए जाने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। सौर ऊर्जा के सही उपयोग एवं इसे बढ़ावा देने हेतु जल्द ही राज्य में सौर ऊर्जा नीति लाई जाएगी। इस परियोजना में सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को भी जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा , प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, विधायक सुरेश गढ़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, पुष्पा देवी, गोविंद दानू, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला देश में 25 राज्यों के 197 जिलों में आयोजित होगा।

Dharmpal Singh Rawat

देश के सैनिक अस्पतालों में अब मान्य नहीं होंगे पुराने आश्रित कार्ड

Dharmpal Singh Rawat

लद्दाख: सड़क दुर्घटना में हुए शहीदों को उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment