राष्ट्रीय समाचार

संविधान दिवस समारोह, 26 नवंबर 2021 को संसद के केंद्रीय कक्ष में मनाया जाएगा: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी।

दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को बताया कि, देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को संसद के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समारोह को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अपने संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, विभिन्न निकायों एवं नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 26 नवंबर को राष्ट्रपति के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़ें।

Related posts

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए की खास त्योहारी पेशकश

Dharmpal Singh Rawat

गणतंत्र दिवस परेड: इस बार राजपथ पर नजर आएगी देवभूमि उत्तराखंड के डोबरा-चांठी पुल की झांकी

Dharmpal Singh Rawat

Meeting of the Institute of Chartered Accountants of India on the occasion of its 75th year of formation. Formation of a committee on ‘AI’ in ICAI.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment