उत्तराखंड तथ्य

सशक्त उत्तराखण्ड- 25 चिंतन शिविर ” का आयोजन किया गया है।

देहरादून 23 नवंबर 2020,

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में तीन दिवसीय “सशक्त उत्तराखण्ड- 25 चिंतन शिविर ” का आयोजन किया गया है। शिविर के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि हमें मंथन केवल तीन दिन नहीं बल्कि समय-समय पर करते रहने चाहिए। दुनिया अब तेजी से बदल रही है। बदलती परिस्थितियों के हिसाब से हमें परिवर्तन लाने होंगे। पहले पंच वर्षीय योजना बनती थी लेकिन समय के साथ हमें इस मॉडल से बाहर आना पड़ा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि अफसर फैसले लेने से के बजाए नो कहने में अधिक दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच रखने वाले नौकरशाहों को स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी जी काम के प्रति बेहद सकारात्मक हैं। अगर कोई शासनादेश या नियम किसी विकास योजना या अच्छे कार्य में आड़े आ रहा है तो उसको बदलना चाहिए।

इस अवसर लाल बहादुर प्रशाशनिक अकादमी के निदेशक श्रीनिवास आर कतीकीथला, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी विचार रखे।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे “सशक्त उत्तराखण्ड – 25” चिंतन शिविर के द्वितीय सत्र में शहरी विकास, पहाड़ में सड़क, तकनीक युक्त सर्विस डिलीवरी, गुणवत्तापरक मानव संसाधन, स्वास्थ्य आदि विषयों पर चिंतन हुआ। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से शहरी विकास पर विचार रखे गए।

अपर मुख्य सचिव श्री बर्द्धन ने भविष्य की आवश्यकता अनुसार न्यू टाउनशिप विकसित किए जाने एवं अफोर्डेबल हाउसिंग पर जानकारी दी। सचिव पीडब्ल्यूडी रमेश कुमार सुधांशु ने टनल एवं एलिवेटेड रोड को आज की जरूरत बताते हुए राज्य में टनल, एलिवेटेड रोड के बारे में जानकारी दी।

सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ने क्वालिटी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेन्ट पर अपना हुए बताया कि वर्ष 2041 तक हमें स्कूल भवनों पर निवेश की जरूरत नहीं होगी, बल्कि हमें अपने शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है।

सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली ने हायर लर्निंग में वोकेशनल डिग्री कार्यक्रमों के इंट्रोडक्शन पर प्रस्तुतिकरण दिया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि चालू शिक्षा सत्र में प्रदेश के स्कूलों में एनरोलमेंट बढ़े हैं।

 

Related posts

आपदा से प्रभावित क्षेत्र सरखेत में जिला प्रशासन द्वारा पर राहत बचाव कार्य अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराते हुए जन जीवन को सामान्य बनाने का कार्य।

Dharmpal Singh Rawat

‘हिमगिरी महोत्सव-2024′

Dharmpal Singh Rawat

राजपुर के काठ बंगला में मकान ढहने/मलवा घुसने से तीन लोगों की दुख:द मौत।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment