खेल समाचार

सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

देहरादून 28 फरवरी 2023,

प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित 71 राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के रेगुलर छात्र एवं छात्राओं के पंचम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के एथेलेटिक्स ग्राउंड पर आरंभ हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री, तकनीकी शिक्षा, वन, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया गया। यह खेल प्रतियोगिता दिनांक 28 फरवरी 2023 से दिनांक 02 मार्च 2023 के मध्य आयोजित की जाएगी।

मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री, ने अपने संबोधन में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आहवान किया जिससे की छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ सर्वागीण विकास हो सकें, जिससे वे प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें। उनके द्वारा खेलकूद में प्रतिभागी छात्र / छात्राओं को शुभकामनाएं दी गयी ।

निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा अपनेप्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य में संचालित समस्त पॉलीटेक्निक को चार जोन में विभक्त कर उन चार जोन गढ़वाल- 1 ( गौचर) गढ़वाल- 2 (रुड़की). कुमांयू – 1 (द्वाराहाट), कुमायू 2 (काशीपुर) के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कुल 352 खिलाड़ी छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। दिनांक 28 फरवरी 2023 से दिनांक 02 मार्च 2023 के मध्य होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 01 मार्च 2023 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आई०आर०डी०टी० सभागार सर्वे चौक पर किया जायेगा जिसमें प्रत्येक जोन के विजयी प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पधाओं में भाग लेंगे।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ० राजेश उपाध्याय एवं ए०ए० हाशमी एवं परीक्षा नियंत्रक ए०के० सक्सेना, संयुक्त सचिव डॉ० मुकेश पाण्डे, उपनिदेशक एस0के0 वर्मा एवं प्रधानाचार्य अवनीश जैन, आलोक मिश्रा, एस०पी० सचान, श्रीमती सरिता कटियार, आर०पी० यादव, श्री ओमकार शर्मा, विकास गुप्ता, ए0के0 सिंह, सुरेश कुमार, एन0के0 श्रीवास्तव, रमेश चन्द्रा, व विभिन्न संस्थाओं के टीम मैनेजर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा दिया, एक युग का अंत।

Dharmpal Singh Rawat

Apple 12.9-inch iPad Pro and Microsoft Surface Pro Comparison

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड की 41 साल की प्रतिभा थपलियाल ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment