अर्थ जगत

सेंसेक्स 1328 अंकों की उछाल के साथ 55,858 तो निफ्टी 410 अंकों की तेजी के साथ 16,658 अंकों पर बंद हुआ।

देहरादून 25 फरवरी 2022,

शेयर बाजार: यूक्रेन रूस युद्ध के कारण शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट आई थी। आज भारतीय शेयर बाजार एक ही दिन में इस गिरावट से तेजी से उभर गया है। सेंसेक्स 1328 अंकों की उछाल के साथ 55,858 तो निफ्टी 410 अंकों की तेजी के साथ 16,658 अंकों पर बंद हुआ है। शेयर बाजार में निवेशकों द्वारा जबरदस्त खऱीदारी देखी गई।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स के 30 में 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए और केवल शेयर लाल निशान में बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयर हरे निशान में बंद हुए और केवल 3 शेयर ही लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाला शेयर टाटा स्टील रहा जो 6.54 फीसदी चढ़कर 1145 रुपे पर बंद हुआ है वहीं इकलौता गिरने वाला शेयर नेस्ले 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर कोल इंडिया रहा जो 8.97 फीसदी की तेजी के साथ 163.45 रुपये पर बंद हुआ है. निफ्टी में ब्रिटानिया 0.67 फीसदी गिरकर 3422 रुपये पर बंद हुआ है।

टाटा स्टील के अलावा इंडसइंड बैंक 5.83 फीसदी, बजाज फाइनैंस 5.16 फीसदी, एनटीपीसी 4.91 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.26 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.76 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 3.76 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

पावर फाइनैंस 2.78 फीसदी, एचपीसीएल 1.60 फीसदी, डॉ लालपैथलैब 1.06 फीसदी, मेट्रोपॉलिस 0.77 फीसदी, निपॉन 0.35 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।

 

 

Related posts

रुपया , 77 डॉलर प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंचा।

Dharmpal Singh Rawat

जनसुनवाई कार्यक्रम में 99 शिकायतें प्राप्त।

Dharmpal Singh Rawat

वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान रक्षा उत्पादन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये पहुंचा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment