अर्थ जगत

सेंसेक्स 1,747 अंक गिरकर 56,406 पर और निफ्टी 532 अंक टूटकर 16,843 पर बंद हुआ।

देहरादून 14 फरवरी 2022,

मुंबई: एबीजी शिपयार्ड द्वारा 28 बैंकों का 22842 करोड़ रुपये के घोटाले से बैंकिंग शेयरों पर गिरावट असर दिख रहा है। इसके अलावा ग्लोबल संकेतों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा जा रहा है और शेयर बाजार की बेहद खराब शुरुआत रही। सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है और निफ्टी ओपनिंग के शुरुआती दौर में ही 17 हजार से नीचे गिर गया।

शेयर बाजार में गिरावट के संकेत शुरुआत में ही मिल गए थे इसने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी है। सेंसेक्स करीब 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है और निफ्टी में शुरुआत में ही 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाज़ार 58,152 के लेवल पर बंद हुआ था और 773 अंकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था।

लगातार दूसरे दिन इक्विटी मार्केट में बिकवाली के तूफान में इनवेस्टर्स के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए।एबीजी शिपयार्ड द्वारा 28 बैंकों का 22842 करोड़ रुपये के घोटाला, यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंकाओं, क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल और ग्लोबल मार्केट में गिरावट से निवेशकों में खासा डर का माहौल है।

सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि पिछले सेशन में 1.3 फीसदी की गिरावट रही थी। आज सेंसेक्स 1,747 अंक गिरकर 56,406 पर और निफ्टी 532 अंक टूटकर 16,843 पर बंद हुआ।

इस गिरावट के साथ 2022 में बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट बनी हुई है, जबकि बीते साल इंडेक्स ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया था।

Related posts

सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 24 जून को “वृहद रोजगार मेला” का आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

“रोजगार शिविर” का आयोजन ।

Dharmpal Singh Rawat

21 अप्रैल 2022 को देश भर में 700 से अधिक जगहों पर एक दिवसीय ‘प्रशिक्षुता मेला’ का आयोजन किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment