क्राइम समाचार

सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थी।

देहरादून 26 अगस्त 2022,

गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के मर्डर मिस्ट्री केस के मामले में अहम खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मीडिया को जानकारी दी है कि, सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थी। प्रथम दृष्ट्या सोनाली फोगाट की मौत की वजह ड्रग्स है। लेकिन केमिकल एनालिसस और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सामने आया है कि, सोनाली फोगाट का पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान ने सोनाली को क्लब में पानी की बोतल में ड्रग्स मिलाकर पीने को दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सोनाली फोगट की मृत्यु के बाद जब हॉस्पिटल से फ़ोन आया, तब तुरंत 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी थी. उनके भाई की शिकायत के बाद मर्डर का मुकदमा दर्ज किया, तब मौके का मुआवना किया गया। पीड़िता का पोस्टमॉर्टम होने के बाद मौत के कारणों को उजागर नहीं किया गया है।

 

Related posts

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग की घटना में पूछताछ जारी।

Dharmpal Singh Rawat

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के मामलों में केंद्र सरकार को एक नया कानून बनाने पर विचार करने का निर्देश दिया।

Dharmpal Singh Rawat

नाबालिग से मारपीट का वीडियो वायरल

Leave a Comment