क्राइम समाचार

स्थानीय जिला प्रशासन ने अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन पर की कड़ी कार्रवाई।

देहरादून 01 जून 2022,

उत्तराखंड; मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार और स्थानीय जिला प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई की है।

तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रांगड के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की टीम ने तहसील विकासनगर अंतर्गत सोरना नदी भाऊवाला रोड पर जांच के दौरान 02 ट्रैक्टर खनन सामग्री का परिवहन करते पाए गए जिन पर क्षमता से अधिक खनन सामग्री लदी थी। ड्राइवर से अभिलेख मांगने पर अभिलेख नहीं दिखा पाए , जिन्हें सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार वैष्णवी धर्मकांटा विकासनगर पर अनुमति से अधिक खनन सामग्री पाई गई जो कि उत्तरखण्ड खनिज (उप खनिज) नीति का उलंघन है। उक्त के विरूद्ध जुर्माना लगाने के की की कार्यवाही जारी है।

Related posts

अतिक्रमण हटाए जाने हेतु गठित टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी।

Dharmpal Singh Rawat

Prajwal Revanna was sent a notice to appear within 24 hours by the SIT probing the alleged sex video case.

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी में बांट रहा था नोटों की गड्डियां, वीडियो वायरल होने पर हैदराबाद का शख्स गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment