राज्य समाचार

स्वामित्व अभिलेख के शत-प्रतिशत वितरण के लिए कैम्प लगाएन: मुख्यमंत्री।

देहरादून 29 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक कर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को सरलीकरण, निस्तारीकरण व समाधान के मंत्र पर काम करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भू-सम्पत्ति स्वामियों को उनके स्वामित्व अभिलेख के शत-प्रतिशत वितरण के लिए कैम्प लगाए जाए। स्थाई निवास प्रमाण पत्र तहसील स्तर पर निर्गत करने किए जाएं। राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट व कमिश्नर कार्यालय ई-ऑफिस से जोड़े जाएं।

जिलाधिकारी महीने में चार बार दूरस्थ क्षेत्रों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। तहसील दिवसों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाए। स्वैच्छिक चकबंदी के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए एवं दाखिल खारिज के मामलों का समयबद्ध निस्तारण हो।

जिला अभिलेखागारों का आधुनिकीकरण, राजस्व पुलिस व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण व आधुनिकीकरण किये जाने की आवश्यकता है। राजस्व वादों के प्रभावी अनुश्रवण एवं निष्पादन को सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दीपेन्द्र चौधरी, एस. एन पांडेय, अपर सचिव ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, जगदीश कांडपाल उपस्थित थे।

Related posts

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना में दून पुलिस ने गैंग को किया गया चिन्हित

Dharmpal Singh Rawat

यहां 30 मई को VVIP मूवमेंट के चलते रूट डाइवर्ट, देखें ट्रैफिक प्लान

फर्जी अधिवक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment