राज्य समाचार

सड़को को गड्डा मुक्त, सुगम व सुव्यवस्थित बनाये जाने की कार्यवाही तीव्र प्रगति पर है।

देहरादून 28 अक्टूबर 2022,

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में सड़कों को गड्डा मुक्त करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को कार्यों की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़को की साफ-सफाई एवं गड्डा मुक्त, सुगम व सुव्यवस्थित बनाये जाने की कार्यवाही तीव्र प्रगति पर है।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को सड़कों के मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही पेयजल, जल संस्थान को पेयजल लाईनों के लिकेज ठीक करते हुए सड़क को समतलीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों को तेजी से कार्य करते हुए ठीक करने तथा उप जिलाधिकारियो ंएवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति की जानकारी एवं कार्यों की मानिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद के शहरी क्षेत्र, तहसील सदर, मसूरी एवं अन्य क्षेत्रों में सड़क को गड्डामुक्त करने कार्यवाही गतिमान है।

Related posts

DM मेहरबान ने ली ये महत्वपूर्ण बैठक, वनाग्नि के प्रभावी नियंत्रण को लेकर दिए ये निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन का वितरण।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड मे लागू होगी समान नागरिक संहिता, 500 पृष्ठ से अधिक का ड्राफ्ट तैयार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment