राष्ट्रीय समाचार

हथियारों में आत्मनिर्भर बनेगा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

देहरादून 15अक्टूबर 2021,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयदशमी के अवसर पर देश को 7 नई डिफेंस कंपनियां समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस मौके पर ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली 7 डिफेंस कंपनियों में तब्दील करने का फैसला लिया गया है। देश को रक्षा संसाधनों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। पीएमओ ने कहा कि इस फैसले से देश में आयुध निर्माण की दिशा में लगी कंपनियों को स्वायत्ता मिलेगी और उनकी क्षमता में इजाफा होगा।

केंद्र सरकार की ओर से जिन 7 नई डिफेंस कंपनियों को बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, उनमें म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड वीकल्स निगम लिमिटेड, अडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। इसकेअलावा ट्रूप्स कम्फर्ट्स लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर भारत में ही हथियारों एवं जरूरी सैन्य संसाधनों को निर्माण पर जोर देते रहे हैं। सरकार का मानना है कि इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और रक्षा संसाधनों के मामले में देश आत्मनिर्भर हो सकेगा।

Related posts

एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर चिकित्सा अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) की महानिदेशक नियुक्त।

Dharmpal Singh Rawat

“डिजिटल विज्ञापन नीति, 2023” को मिली स्वीकृति:केन्द्रीय संचार ब्यूरो, डिजिटल मीडिया एजेंसियों को सूचीबद्ध कर सकेगा।

Dharmpal Singh Rawat

“न्यूक्लिक” मामले में 30 अक्टूबर अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment