राष्ट्रीय समाचार

हमारे जवान हमारी एकता और अखंडता के रक्षक हैं:केंद्रीय रक्षा मंत्री।

देहरादून 14 जनवरी 2023,

सेना के जसवंत ग्राउण्ड देहरादून में 7वें सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, कारगिल युद्ध के दौरान उत्तराखण्ड राज्य के सैनिकों ने दुश्मन के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर और अडिग भावना के साथ देश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे जवान हमारी एकता और अखंडता के रक्षक हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढावा देने के लिए ‘सॉल ऑफ स्टील’ अल्पाइन चैलेंज का विधिवत शुभारंभ किया और चमोली जनपद के नीती गांव के लिए 460 किलोमीटर लंबी कार रैली ‘रोड टू द एंड’ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों को प्रदान की जा रही पेंशन, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं उनके बलिदान और प्रतिबद्धता के प्रति देश के सम्मान का एक छोटा सा प्रतीक है। पूर्व सैनिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैन्यधाम का रक्षा मंत्री जी ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया था जिसका इस वर्ष दिसम्बर माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। राष्ट्र सर्वाेपरि की भावना से ओतप्रोत वीर सैनिकों ने देश की आन बान और शान को हमेशा अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है।

इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, टिहरी गढ़वाल के सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित अन्य गणमान्य एवं पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का, संसद के बजट सत्र से पहले मीडिया को उनके द्वारा संसद में दिए जाने वाले वक्तव्यों का मूल सारांश।

Dharmpal Singh Rawat

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए 15 विशेष पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया।

Dharmpal Singh Rawat

17वीं लोकसभा के 14वें सत्र और राज्य सभा के 262वें सत्र के दौरान लाए जाने वाले संभावित विधेयकों की सूचि

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment