राज्य समाचार

हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की 33 वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई।

देहरादून 17 मार्च 2022,

उत्तराखंड: हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की 33 वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई। एमडीडीए काम्प्लेक्स घंटाघर देहरादून स्थित स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक खजान दास और भारतीय जनता पार्टी के नेता विवेकानंद खंडूरी सहित उनके सहयोगियों और समर्थकों ने माला चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्मरणीय है कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने जीवन पर्यंत सिद्धांतों से समझौता नहीं किया उनका कहना था हिमालय टूट सकता है पर झुक नहीं सकता है। स्वर्गीय बहुगुणा अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंडल में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश के संविधान में संशोधन कर पर्वतीय राज्य के लिए अलग से बजट घोषित किया था। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी से सिद्धांतों पर मतभेद होने के कारण उन्होंने पौड़ी लोकसभा सदस्य से अपना इस्तीफा दे दिया था और पौड़ी लोक सभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मयंक खंडूरी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी धर्मपाल सिंह रावत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लिंगवाल, विजय कुमार बाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Related posts

Dehradun News: 11 Youth Ran Away From Drug De-addiction Center – देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर भागे 11 युवक पहुंचे घर, 12वें से हुआ संपर्क

Dharmpal Singh Rawat

हरिद्वार में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु भूमि चयन के लिये कमेटी गठित

देहरादून: 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment