क्राइम समाचार राज्य समाचार

08 मार्च को होली पर मदिरा की दुकानें बंद।

देहरादून 06 मार्च 2023,

8 मार्च को होली के अवसर पर जनपद देहरादून में समस्त आबकारी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने होली पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त देशी और अंग्रेजी मदिरा की दुकानें बन्द रखने के आदेश दिए है।

जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के समस्त मदिरा एवं स्प्रिट के अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि, 08 मार्च को होली पर्व के अवसर पर उत्तराखण्ड आबकारी मदिरा फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन नियमावली 2001 के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उनके मदिरा की दुकानें 08 मार्च 2023 को सांय 5ः00 बजे तक बन्द रखे जायेंगे।

जिलाधिकारी देहरादून में कहां कि,मदिरा अनुज्ञापियों को उपरोक्त बन्दी का कोई प्रतिफल नहीं दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

 

Related posts

दून पुलिस का सत्यापन अभियान, वसूल किया एक करोड़ जुर्माना

Dharmpal Singh Rawat

सौरभ बहुगुणा मंत्री कौशल विकास ने आई.टी.आई के प्रशिक्षणार्थियों से किया संवाद।

Dharmpal Singh Rawat

मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने किया नैनीताल जनपद का दौरा, कई स्वास्थ्य इकाइयों का किया औचक निरीक्षण

Leave a Comment