राज्य समाचार

यमुनोत्री हाईवे समेत 10 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद

 

बारिश के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन होने से जगह-जगह बाधित हो गया

S B T NEWS
उत्तरकाशी। बारिश के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन होने से जगह-जगह बाधित हो गया है। यमुनोत्री हाईवे फेडी के पास मलबा आने के कारण बंद हो गया है। वहीं, जनपद के 10 ग्रामीण संपर्क मार्ग भी मलबा आने के कारण बाधित हो गये हैं। साथ ही गंगोत्री हाईवे पर भी नगुण और धरासू के पास मार्ग कई घंटे बाद सुचारू हो पाया।

लगातार हो रही बारिश के कारण बंद और खुलती सड़कों के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगोत्री हाईवे नगुण और धरासू के समीप दोपहर में 6 घंटे बाद आवाजाही के लिए सुचारू किया गया। वहीं गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के समीप भी एक ट्रक मलबे में फंसने के कारण कुछ देर हाईवे बंद रहा।

ट्रक को मलबे से बाहर निकालकर आवाजाही सुचारू की गई. साथ ही रतूड़ीसेरा के समीप पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों के कारण हाईवे के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। वहीं गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के समीप भी एक ट्रक मलबे में फंसने के कारण कुछ देर हाईवे बंद रहा। ट्रक को मलबे से बाहर निकालकर आवाजाही सुचारू की गई। साथ ही रतूड़ीसेरा के समीप पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों के कारण हाईवे के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है।

Related posts

एम्स ऋषिकेश में कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत

Dharmpal Singh Rawat

अजब -गजब : बिजली विभाग ने छोटे कारोबारी को थमाया 29 लाख का बिल

Dharmpal Singh Rawat

हर्रावला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर इंचार्ज सस्पेंड, सीओ डोईवाला तलब मौके पर

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment