राज्य समाचार

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून 5 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कराने के प्रति कृत संकल्प दिखाई देने लगे हैं । इसी क्रम में उन्होंने “न स्वयं सोऊंगा और ना अधिकारियों को सोने दूंगा” जैसे सख्त लहजे में नौकरशाही को चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में समय पर न आने का भी संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचे और ऑफिस टॉइम में पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। सभी अधिकारी जनता एवं जन प्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव करें। यदि किसी कारणवश फोन रिसीव न कर पायें तो कॉल बैक अवश्य करें।

Related posts

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में बनाए जा रहे हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स कार्य की समीक्षा की।

Dharmpal Singh Rawat

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: शूटरों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में दबिश, अब लुकआउट सर्कुलर जारी

आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को पेंशन दिलाने का अनुरोध।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment