Uncategorized शिक्षा

10वीं के सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आने पर शिवम बिष्ट ने रचा इतिहास

 

कोरोना काल में स्कूल में पढ़ाई संभव नहीं थी, परंतु मेरे अध्यापकों द्वारा मुझे ऑनलाइन के माध्यम से  पढ़ाई कराई

शिवम अपने अच्छे रिजल्ट का श्रेय अपने माता पिता  को दे रहे हैं।

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। दसवीं के सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिवम बिष्ट ने 94.6% अंक प्राप्त कर दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ-साथ अपने पूरे परिवार और माता-पिता का नाम रोशन किया है। शिवम ने बताया कि मैं अपने अध्यापकों का विशेष रूप से धन्यवाद अदा करता हूं।

उन्होंने दिन रात मेरी सहायता की है ,कोरोना काल में स्कूल में पढ़ाई संभव नहीं थी। परंतु मेरे अध्यापकों द्वारा मुझे ऑनलाइन के माध्यम से भी पढ़ाई कराई। और समय समय पर मेरी सहायता की। शिवम अपने अच्छे रिजल्ट का श्रेय अपने माता पिता   को दे रहे हैं।

शिवम एक होनहार व लग्न सील विद्यार्थी है शिवम के पिता श्री हयात सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है व्यवसाय से अधिवक्ता है जोकि देहरादून कोर्ट मैं है तथा मां श्रीमती दीपा बिष्ट, एलआईसी की प्रतिनिधि है। शिवम बिष्ट चमोली जिले के थराली ब्लॉक के दूरस्थ गांव सगवाड़ा (डूंगाखोली) का मूल निवासी है तथा वर्तमान में देहरादून में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Related posts

अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान व टंकण व्यवसाय का छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण निशुःल्क दिया जायेगा।

Dharmpal Singh Rawat

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 वितरित किए गए।

Dharmpal Singh Rawat

भारत की नैतिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए और अधिक गुरुकुल स्थापित होने चाहिए:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment