राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

देहरादून 22 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ऊर्जा विभाग की बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जल्द से जल्द बिजली संकट की समस्या का समाधान ढूंढा जाए और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ।

मुख्यमंत्री धामी ने सचिव ऊर्जा, यूपीसीएल , पिटकुल, और यूजेवीएन के अधिकारियों को बिजली संकट का शीघ्र समाधान कर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि, अधूरी तैयारी के साथ बैठक में न आएं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में ऊर्जा एवं पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। प्रदेश का विकास हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

“राज्य के कई क्षेत्रों से बिजली चोरी की शिकायतें आ रही हैं, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। जो समस्याएं आ रही हैं, उनका उचित समाधान निकाला जाए”।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

अग्निवीर भर्ती रैली: कुल 2544 युवा हुए सफल, एक दिसंबर को होगी दस्तावेजों की जांच 

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ट और उनके परिजनों से की भेंट

Dharmpal Singh Rawat

जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment