अंतरराष्ट्रीय समाचार

न्यूजीलैंड ने 12 से 15 साल के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की दी मंजूरी

न्यूजीलैंड में छह महीनों में पहली बार संक्रमण फैला है

देश की प्रधामनंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं

वेलिंगटन। 19 अगस्त न्यूजीलैंड अब 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने की अनुमति देगा। पहले 16 और उससे अधिक आयु के लोग ही टीका लगवा सकते थे। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामलों से निपटने के लिए देश में लगाए सख्त लॉकडाउन के बीच सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। न्यूजीलैंड में छह महीनों में पहली बार संक्रमण फैला है।

देश की प्रधामनंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण इस महीने की शुरुआत में सिडनी से लौटे एक यात्री से जुड़ा है। सरकार ने मंगलवार को देशभर में कम से कम तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया था और ऑकलैंड तथा कोरोमंडल में कम से कम सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण अभियान में केवल फाइजर टीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Related posts

उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, नेपाल रहा मुख्य केंद्र

Dharmpal Singh Rawat

भारत को अगले चार साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुन गया।

Dharmpal Singh Rawat

इजराइल और हमास के बीच मानवीय संघर्ष विराम का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment