राज्य समाचार

12th May International Nurses Day” was celebrated with great enthusiasm.

देहरादून , पटेलनगर सहारनपुर रोड स्थित श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में “12 मई अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस” हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। “अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस” नर्सिंग की प्रणेता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व भर में कार्यरत समस्त नर्सिंग परिवार के प्रति सम्मान, उनके योगदान एवम् समर्पण को सम्मानित करने का भी दिवस है। श्री गुरु रामराय दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी नसिंग स्टाफ को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय पंडिता, डॉ गौरव रतूड़ी, नर्सिंग अधीक्षक अनीष नेे संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 20 से अधिक वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहीं नसिंग स्टाफ सिस्टर गुरप्रीत कौर, सिस्टर पूर्णिमा, सिस्टर शारदा, सिस्टर प्रेमलता, सिस्टर सोनम को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इसी अस्पताल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 8 नर्सिंग स्टाफ को कार्यक्रम में विशेष रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन नर्सिंग स्टाफ ने विगत एक वर्ष में नर्सिंग केयर में विशेष योगदान एवम् उल्लेखनीय सेवा कार्य किए हैं।

कार्यक्रम का आगाज सिस्टर एंंजिल व सिस्टर आराधना के स्वागत उद्बोधन से हुआ। सिस्टर अक्षिता ने कृष्ण वन्दना के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। एजनस एण्ड ग्रुप के मैशअप ग्रुप डांस को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। एलन के सोलन डांस ने भरपूर तालियां बटोरीं। सिस्टर तेंजिंग के सोलो डांस एवम् साक्षी के क्लासिकल डांस ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। निकिता एण्ड ग्रुप ने पंजाबी एवम् बालीवुड धुनों पर जोरदार प्रस्तुति दी। तिब्बतन पारंपरिक डांस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। पल्लवी, मिनी, अंकित एण्ड ग्रुप एवम् प्रिंयका के सोलो डांस को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। नर्सिंग स्टाफ ने फैशन शो के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत एवम् वेशभूषा को रैंप पर आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक विशाल राज एवम् डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक गुरप्रीत कौर, अंजु बाला, ए.एन.एस. सिस्टर अर्चना राय, डी.एन.एस., सिस्टर शैली पॉल, सिस्टर सिजा, ए.एन.एस. ब्रदर एल्डो, ए.एन.एस. जोयना सोनी का विशेष सहयोग रहा।

 

“12th May International Nurses Day” was celebrated with great enthusiasm.

 

 

Related posts

मंत्री प्रेमचंद्र के भाई के घर से लूटा सोना कब्रिस्तान से बरामद, नौ गिरफ्तार, एक फरार

उत्तरकाशी: फिर डोली धरती, इतने पैमाने पर आया भूकंप

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा “ग्राफेस्ट” में प्रतिभाग।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment