राज्य समाचार

13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत फहराएं गए तिरंगे को सम्मानपूर्वक निस्तारण करने के निर्देश।

देहरादून 02 सितम्बर 2022,आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत फहराएं गए राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान अवरोहण कर नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश जिला प्रशासन देहरादून ने दिए हैं।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत फहराएं गए तिरंगे को सम्मानपूर्वक निकालते हुए उसे संभालकर रखें या फिर किसी नजदीकि शासकीय कार्यालयों में जमा करें ताकि राष्ट्रीय ध्वज/तिरंगे का अपमान न हो सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी डोईवाला/हरर्बपुर/सेलाकुई/मसूरी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी को 30 अगस्त को जारी किए गए पत्र के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान घरों में रखने अथवा शासकीय कार्यालयों में जमा करवाने हेतु कार्मिकों को निर्देशित करें ताकि राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय ध्वज सहिंता में उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही करें ताकि राष्ट्रीय ध्वज का अनादर या अपमान न हो।

 

Related posts

देहरादून: सीएम धामी ने 15 महार रेजिमेंट के पूर्व सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया

Dharmpal Singh Rawat

साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में जॉयरोकॉप्टर के परीक्षण उड़ान की जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

Dharmpal Singh Rawat

हाई कोर्ट ने पीसीएस परीक्षा 2016 मामले की याचिका पर की सुनाई, राज्य लोक सेवा आयोग से मांगा जवाब

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment