Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की।

देहरादून 11 अक्टूबर 2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत श्री केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए और सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किय जाएं। यह प्रयास किए जाएं कि यहां 15-20 हजार श्रद्धालुओं के प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे।

श्री धामी ने कहा कि, चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु देवभूमि का अच्छा संदेश लेकर देश-दुनिया में जाएं, इसके लिए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भव्य एवं दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है। श्री केदारनाथ एवं गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर अध्यात्म एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, अजय सेमवाल, दिनेश उनियाल, श्रीनिवास पोस्ती, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमंत तिवारी, विनोद शुक्ला, अपर मुख्य कार्य कारी अधिकारी केदारनाथ योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तराखंड क्रांति दल विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। काशी सिंह ऐरी

Dharmpal Singh Rawat

State executive of “Journalist Union of Uttarakhand” expanded, eight vice presidents and three secretary were made.

Dharmpal Singh Rawat

चमोली : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलवा, आवाजाही बाधित

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment