खेल समाचार

150 बालक एवं 150 बालिकाओं को 01 वर्ष के लिये, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह पन्द्रह सौ रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

देहरादून 19 अगस्त 2022,

जिला क्रीड़ा अधिकारी देहरादून ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत न्याय व नगर पंचायत से लेकर नगर निगम, नगर पालिका तथा विकासखण्ड स्तर के उपरान्त जनपद स्तर पर प्रतिभावान बालक/बालिकाओं के चयन की महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया आज 19 अगस्त, 2022 को परेड ग्राउन्ड, देहरादून में सम्पन्न की गयी। चयन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 12 से 13 वर्ष के आयुवर्ग में 50 बालक एवं 54 बालिका तथा 13 से 14 वर्ष के आयुवर्ग में 54 बालक एवं 44 बालिकाओं कुल 202 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया में कुल 498 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन प्रक्रिया में जनपद देहरादून के चयनित 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को 01 वर्ष के लिये, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह पन्द्रह सौ रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। चयन प्रक्रिया में अपर जिलाधिकारी डॉ० शिव कुमार बर्नवाल एवं सुदर्शन सिंह बिष्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उपस्थित रहे।

 

Related posts

IPL World Cup 2021

Dharmpal Singh Rawat

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल चमके ,भारत को रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड से 12 रन से जीत दर्ज कराई ।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रमंडल खेल, 2022.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment