मनोरंजन

150 घंटे से ज्यादा चलने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शामिल होंगे अल्मोड़ा शहर के युवा कलमकार दीपांशु पांडे

 

बुलंदी जज़्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है

अल्मोड़ा रिपोर्टर एसबीटी न्यूज़

अल्मोड़ा। 150 घंटे से ज्यादा लगातार चलने वाला यह ऑनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं शामिल किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में देश-विदेश सहित 600 कवि हिस्सा लेंगे। इसी बीच युवा कलमकार में से अल्मोड़ा शहर के दीपांशु पांडे इस कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करके अपनी कविताओं से अपने शहर का नाम रोशन करेंगे।

बुलंदी जज़्बात ए कलम संस्था द्वारा यह आयोजित कार्यक्रम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होकर कई यादगार कार्यक्रमों में शामिल होगा। बुलंदी जज़्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है। जिसके संस्थापक बादल बाजपुरी हैं। संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा सभी कवियों को निमंत्रण पत्र भेजकर इस काव्य पाठ में आमंत्रित किया गया है।

यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 16 जुलाई तक लगातार चलेगा विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी, यू एस ए, दुबई, सऊदी, बेल्जियम, केलिफोर्निया, आबू धाबी और सिंगापुर तक के कवि सहित कुल 600 से ज्यादा कवि सम्मिलित होंगे। बुलंदी संस्था विगत कई वर्षों से नवोदित कवि कवियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। और उन्हें मंच प्रदान कर रही है।

Related posts

देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) द्वारा “रंगारंग होली मिलन समारोह” का आयोजन किया।

Dharmpal Singh Rawat

Haridwar Viral Video: हर की पौड़ी पर रील बनाने के नाम पर अश्लील हरकत, भड़के श्रद्धालु

ऑस्ट्रियाई फिल्म ‘अल्मा एंड ऑस्कर’ से आईएफएफआई, 53 का एक भावपूर्ण उद्घाटन होगा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment