Uncategorized

17वीं आईटीबीपी बटालियन से स्कूली बच्चों ने सीखे सेना के हथियार चलाने

17वीं आईटीबीपी काजा चैकी , हिमाचल प्रदेश में आजादी के 75 वीं वर्षगांव के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा के स्कूली बच्चों के लिए किया गया।

आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट दीपक जोशी की अगुवाई में उक्त कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहले सेना के कुछ अहम हथियारों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को हथियार पकड़ने, चलाने की प्रक्रिया, निशाना साधने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया। वहीं दूर संचार के उपकरण आईटीबीपी कौन कौन से किस तरह इस्तेमाल करती है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों ने जवानों से हथियारों  और उपकरणों के बारे में कई सवाल भी पूछे। आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट दीपक जोशी ने छात्र छात्राओं को भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत से बताया। उन्होंने कहा कि सेना भी अच्छा करियर  बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको अभी से तैयारी करनी होगी। देश सेवा का जज्बा किसी भी देश को आगे ले जाता है। ग्राउंड, लिखित परीक्षा और मेडिकल भर्ती के आधार होते हैं। डोल्मा छोंजम ने बताया कि हमें आईटीबीपी कैंप में बुलाया गया था। हमें काफी कुछ जानने को मिला। मैं सभी जवानों को आभार व्यक्त करती हूं।

जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा

Related posts

BJP returns to power, both democracy and the Constitution will be in danger. Mallikarjun Kharge

Dharmpal Singh Rawat

Instructions given to District Election Officers

Dharmpal Singh Rawat

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में महिला वर्किंग हॉस्टल के लिए 50-50 लाख रुपए स्वीकृत:अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment