धार्मिक पर्यटन राज्य समाचार

हेली सेवा के 1929 टिकट कैंसिल…तीर्थयात्री बिना देर किए जल्द करा लें बुकिंग

 

इस बार केदारनाथ हेली सेवाओं के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है। जैसे ही बुकिंग खुली तो कुछ ही घंटों में सभी टिकट बुक हो गए थे।

 

केदारनाथ धाम की हेली सेवा बुकिंग के लिए 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्तूबर के 1929 टिकट कैंसिल हो गए हैं। आप भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं। 21 जून से 14 सितंबर तक की हेली सेवा बुकिंग बाद में खोली जाएगीइस बार केदारनाथ हेली सेवाओं के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है। जैसे ही बुकिंग खुली तो कुछ ही घंटों में सभी टिकट बुक हो गए थे। सरकार ने 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच की बुकिंग खोली थी। टिकट न मिल पाने से काफी तीर्थयात्री निराश भी थे। इस बीच 1929 टिकट रद्द हो गए हैं।

 

सभी पर बुकिंग का मौका उपलब्ध है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि मई, जून, सितंबर और अक्तूबर के लिए टिकट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि टिकट कैंसिल होने की वजह से ये स्लॉट बुकिंग के लिए उपलब्ध हुए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने अभी 21 जून से 14 सितंबर की मानसून अवधि की हेली सेवा बुकिंग शुरू नहीं की है। इसकी अलग से जानकारी दी जाएगी। मानसून के चलते हेली सेवाएं प्रभावित रहती हैं।

 

किस महीने में कितनी बुकिंग, कितने उपलब्ध

माह कुल सीटें बुक सीटें उपलब्ध सीटें

मई 12671 12653 17

जून 11634 11633 01

सितंबर 9408 9391 17

अक्तूबर 18228 16332 1894

 

तीर्थयात्रियों ने कहा, बुकिंग करते समय ही हो रहा फुल

तीर्थयात्रियों का कहना है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से हेली सेवाओं का टिकट बुक करते समय ही फुल हो रहा है। जैसे-जैसे वह टिकट वेबसाइट पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं। जब तक शुल्क जमा करने का नंबर आता है, तब तक सीट फुल दिखा रहा है। हालांकि नागरिक उड्डयन विभाग का तर्क है कि एक साथ देशभर से इतनी संख्या में लोग बुकिंग करते हैं तो जिसकी प्रक्रिया तेज होती है, उसका टिकट बुक हो जाता है

Related posts

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षोल्लास से बच्चों के साथ फूलदेई पर्व मनाया।

Dharmpal Singh Rawat

Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2021 Second Day: Question Satra Main Issue – उत्तराखंड विस सत्र प्रश्न काल: पेट्रोल-डीजल पर कम नहीं होगा राज्य टैक्स, ये मुद्दे भी उठे

Dharmpal Singh Rawat

12वीं के छात्र ने 8वीं के बच्चे के साथ की रैगिंग, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का ऐक्शन-निष्कासन

Leave a Comment