राज्य समाचार

नीलधारा गंगा का बढ़ा जलस्तर, 20 गांवों में मंडरा रहा खतरा

 

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

लक्सर। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। लक्सर में भारी बारिश के कारण नीलधारा गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिससे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब 20 गांव के ऊपर खतरा मंडराने लगा है।

मौसम विभाग ने भी आने वाले 2 दिनों मे भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव में पानी घुसने की आशंका है। जिससे भारी नुकसान हो सकता है। जबकि नीलधारा गंगा से सटे इलाकों के खेतों में पानी घुस चुका है, जिससे किसान काफी परेशान हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि करीब 3 वर्ष पहले नीलधारा गंगा का तटबंध कलासिया गांव के पास टूट गया था। जिसमें खानपुर विधानसभा क्षेत्र की 5 हजार बीघा कृषि भूमि नीलधारा गंगा में समा गई थी, प्रशासन के द्वारा टूटे तटबंध की मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई है। लक्सर प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा खानपुर विधानसभा के लोगों को भुगतना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को भी अवगत कराया गया था और मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत आज तक नहीं हो पाई है। जिसके कारण आज क्षेत्रीय किसानों के सामने रोजी रोटी और चारे की समस्या खड़ी हो गई है। लक्सर प्रशासन की ओर से जो भी कार्रवाई की जा रही है।

उनका अंश मात्र भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि लक्सर प्रशासन ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया है। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है पानी का जलस्तर अभी सामान्य है। चार बाढ़ राहत चैकियों को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन पुरी तैयारी के साथ मुस्तैद है।

Related posts

स्पीकर अग्रवाल ने टोल प्लाजा बनाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की

Dharmpal Singh Rawat

ओडिशा के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने श्री धामी से भेंट की।

Dharmpal Singh Rawat

आपदा के समय सहयोग करने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेंक रही है “आप”: महाराज

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment