खेल समाचार

22वें फुटबॉल विश्व कप का भव्य शुभारंभ।

देहरादून 21 नवंबर 2022,

कतर: 22वें फुटबॉल विश्व कप का भव्य शुभारंभ हुआ। साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस की मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति के साथ शुभारंभ किया गया। बैंड के सात सदस्यों में से एक जंगकुक ने शानदार प्रस्तुति दी। जियोन जूंग-कूक, जिन्हें जुंगकुक के नाम से जाना जाता है, की सम्मोहक प्रस्तुति के दौरान फैंस अपनी सीट पर खड़े होकर नाचने लगे।

शुभारंभ में अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन शामिल हुए। हालांकि शकीरा इस सेरेमनी में उपस्थित नहीं थी, उसके बाद 2010 वर्ल्ड कप के ही एक गाने वेविन’फ्लेग की प्रस्तुति हुई है. इसके अलावा लोकल कलाकार फहद अल कुबैसी का भी जलवा देखने को मिला।

फीफा वर्ल्ड कप का शुभारंभ दोहा के अल बायेत स्टेडियम में हुआ। वर्ल्ड कप लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे। 18 दिसंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।

फीफा 2022 के लिए ग्रुप-ए, इक्वाडोर, नेदरलैंड्स, सेनेगल, कतर , ग्रुप-बी: इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान , ग्रुप-सी: पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको , ग्रुप-डी: फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क , ग्रुप-ई: कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान , ग्रुप-एफ: क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा , ग्रुप-जी: सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड , ग्रुप-एच: उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना 8 ग्रुप बनाएं गए हैं।

Related posts

Football player Harry Kane made a record by scoring 31 goals in a Bundesliga match.

Dharmpal Singh Rawat

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल चमके ,भारत को रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड से 12 रन से जीत दर्ज कराई ।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित 67वें खेलोत्सव के समापन समारोह में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment