राज्य समाचार

24 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में बहुत हल्की बारिश व हिमपात की संभावना।

देहरादून 22 दिसंबर 2021,
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में बहुत हल्की हल्की बारिश व हिमपात की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 28 व 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश व हिमपात होने की संभावना जताई है। विशेष रूप से पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा व नैनीताल जिले के ऊंचाई वाली जगहों पर हिमपात हो सकता है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार 22 दिसंबर से तापमान में थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा। विशेषकर पर्वतीय जिलों में दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान में तेजी आएगी। पर्वतीय क्षेत्र में रात के समय पाला गिरने से रात व सुबह के समय जबरदस्त ठंड पड़ेगी। तराई में धूप खिलेगी।

Related posts

वर्षों लम्बित मुआवजों का शीघ्र भुगतान होगाः सतपाल महाराज

मानव वन्यजीव संघर्ष में मृतक के परिवार को ₹06 लाख अनुग्रह राशि दी जायेगी।

Dharmpal Singh Rawat

खेतों में फसल अवशेष और खरपतवार जलाने पर रोक, CAO करेंगे निगरानी

Leave a Comment