राजनीतिक

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक 15 जून को और लोकसभा चुनाव की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की बैठक 16 जून को होगी।

इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने बताया कि, भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक 15 जून को सांय 5 बजे से 6.30 तक होटल मधुबन में होगी। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्रीदुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवंप्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सांसद, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की बैठक 16 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में चुनाव नतीजों को लेकर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

16 जून को ही अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों, सभी मोर्चों के अध्यक्षों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई है।

BJP State Core Committee meeting on 15th June and State Election Management Committee meeting for Lok Sabha elections on 16th June.BJP State Core Committee meeting on 15th June and State Election Management Committee meeting for Lok Sabha elections on 16th June.

Related posts

महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ रोपवे मंजूरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड को एक और अमूल्य सौगात बताया।

Dharmpal Singh Rawat

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन

Dharmpal Singh Rawat

‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था’ और ‘अमृतकाल’नारों से देश में प्रगति नहीं होगी:मल्लिकार्जुन खड़गे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment