राज्य समाचार

नदी में नहाने गए 5 युवाओं की डूबने से मौत

 

नदी में डूबसे से 05 युवकों की मौत : बारात वापसी में दुल्हन के साथ गये थे लाडले भाई

सरयू नदी ने उतरे थे 08 लड़के, 05 की जिंदगी लील गई उफनाई नदी

अल्मोड़ा रिर्पोटर S B T NEWS

पिथौरागढ़। सरयू नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत का अपडेट आया है। मरने वाले सभी युवक गणाई गंगोली तहसील के कूना गांव के हैं और पांचो नाबालिग हैं। मरने वाले सभी युवक दुल्हन के रिश्ते के भाई बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह युवक बारात वापसी में दुल्हन के साथ ही गये थे।

यह बारात ग्राम कूना से सेरा बडोली लौटी थी। मृतकों की पहचान रविन्द्र कुमार पुत्र गोकुल राम 15 साल, साहिल कुमार 15 वर्ष पुत्र पूरन राम, राजेश कुमार 16 वर्ष पुत्र खीम राम, पीयूष कुमार 16 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार, मोहित कुमार 17 साल पुत्र अशोक कुमार शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि आज गर्मी ज्यादा होने पर कुल 08 लड़के सरयू नदी में नहाने के लिए चले गये थे। इस बीच एक के बाद एक पांच युवक नदी में डूब गये, ज​बकि इनमें से 03 की ही जान बच पाई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मच गया है तथा शादी की तमाम खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Related posts

उत्तराखंड का लाल शहीद, 25 दिन पहले ही लौटा था ड्यूटी पर

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: केंद्र से मिले अग्नि प्रबंधन के लिए 100 करोड़ रूपये मंजूर

अतिक्रमण हटाने के संबंध में शासनादेश जारी किया जाए:मुख्यमंत्री उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment