Uncategorized राज्य समाचार

83 lakh 37 thousand 914 voters in Uttarakhand.

देहरादून, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोक सभा आम चुनाव 2024 वोटर लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के समय राज्य में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता दर्ज हैं। इसमें 43 लाख 17 हजार 579 पुरूष मतदाता और 40 लाख 20 हजार 38 महिला मतदाता शामिल हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 297 हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 11 हजार 729 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इसमें 12 पोलिंग पार्टियां मतदान से तीन दिन पूर्व पोलिंग स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि इसमें 11 पोलिंग स्टेशन उत्तरकाशी जनपद में और 01 पोलिंग स्टेशन पिथौरागढ़ जनपद में चिन्हित किया गया है। 705 पोलिंग पार्टियां मतदान से दो दिन पूर्व पोलिंग स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी और 11 हजार 12 पोलिंग पार्टियां मतदान से एक दिन पूर्व प्रस्थान करेगी।

 

 

Related posts

दिल्ली: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नॉर्थ रीजन की बड़ी बैठक

ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा यूडीआईडी कार्ड बनाये के लिए

IFS सुशांत पटनायक से ED ने की पूछताछ

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment