राष्ट्रीय समाचार

देहरादून 10 नवंबर 2021,

लखनऊ: राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का वायदा करने के बाद आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए घोषणा करते हुए कहा है कि, आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और दावा किया कि शाहजहांपुर में अपनी मांग को लेकर सीएम से मिलने जा रही आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटा। वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में और अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं। मानदेय उनका हक है। उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य है।आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं। उन्होंने आगे लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी वर्कर्स को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी।

Related posts

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में, ई-पहल के तहत ऑनलाइन सूचना का अधिकार पोर्टल की शुरूआत

Dharmpal Singh Rawat

रामायण में रावण के पात्र को अभिनीत करने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन।

Dharmpal Singh Rawat

भारतीय तटरक्षक के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-III स्क्वाड्रन, 840 सीजी का कमीशन हुआ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment