राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री के 09 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित।

देहरादून 29 मई 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह 09 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में पिछले 9 सालों में उत्तराखण्ड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपना हर क्षण देश सेवा के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत माला परियोजना, ऑल वेदर रोड, रेल कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य हुए हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय कुमार, अश्विनी त्यागी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

The Election Commission of India has announced the election schedule for the 18th Lok Sabha elections-2024.

Dharmpal Singh Rawat

लोकनायक बिरसा मुंडा जी की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment