अर्थ जगत

केंद्रीय बजट 2022 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन हेतु वेबिनार : उद्योग जगत, शिक्षा जगत और भारत सरकार के 16 मंत्रालयों/विभागों को एक साथ लाएगा।

देहरादून 28 फरवरी 2022,

दिल्ली: केंद्रीय बजट, 2022 के अंतर्गत वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कुशल कार्यान्वयन की सुविधा के लिए भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए वेबिनार की एक श्रृंखला का आयोजन कर रही है। सभी क्षेत्रों से सम्बंधित कार्यान्वयन रणनीतियों पर विचार करने के लिए, वेबिनार श्रृंखला सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, शिक्षा जगत और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को एक प्लेटफार्म पर साथ ला रही है।

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) , भारत सरकार के विज्ञान से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ, 2 मार्च, 2022 को “प्रौद्योगिकी-सक्षम विकास” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन कर रहा है। वेबिनार का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संबोधन से करेंगे। वेबिनार के दूसरे भाग में, दूरसंचार विभाग (डीओटी), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के नेतृत्व में चार विषय आधारित उप-सत्र होंगे। सत्रों में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, शिक्षा जगत और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सत्र निम्नलिखित विषयों पर केंद्रित होंगे:

1.प्रमुख प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पहल।

2. रोजगार सृजन/रोजगार-योग्यता में वृद्धि की संभावना।

3. प्रौद्योगिकी आत्मनिर्भरता।

4. अमृत ​​काल – भारत @2047 के विजन को हासिल करने की योजना।

5. अनुपालन बोझ को कम करते हुए कार्य-प्रक्रिया के लिए सुझाव।

वेबिनार के तीसरे भाग में उपरोक्त विभागों के सचिव और मंत्री, उप-सत्रों के कार्य-बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और कार्यान्वयन की दिशा में आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।

Related posts

प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी), प्रशिक्षुओं के लिए नामांकन और मूल्यांकन प्रक्रिया सरल और कारगर बना रहा है।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया।

Dharmpal Singh Rawat

सेंसेक्स 400 अंक की गिरावट के साथ 57,900 पर पहुंचा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment