अर्थ जगत

सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 तो निफ्टी 107 अंक गिरकर 16,498 पर बंद हुआ।

देहरादून 03 मार्च 2022,

दिल्ली: वृहस्पतिवार को शुरूवात में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले। लेकिन बाजार में बिकवाली के चलते गिरावट आ गई। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 तो निफ्टी 107 अंक गिरकर 16,498 पर बंद हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स सुबह 452 अंकों की उछाल के साथ 55921 पर खुला था तो निफ्टी 117.20 अंक की तेजी के साथ 16723 के लेवल पर खुला था।

शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई। आयल एंड गैस, मेटल्स औऱ आईटी स्टॉक्स में तेजी देखी गई। सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 14 शेयर हरे निशान में 16 लाल निशान में बंद हुए। सनिफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में 20 शेयर हरे निशान में तो 30 लाल निशान में बंद हुए।

वृहस्पतिवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि जारी रही। तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी लेते हुए इसका भाव 117 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड के दाम में बढ़ोत्तरी से भारतीयों की चिंता बढ़ गई है। एक रिपोर्ट की माने तो ओपेक देशों ने कच्चे तेल का उत्पादन न बढ़ाने का फैसला किया है। यही वजह है कि कच्चे तेल की कीतमों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को जहां ब्रेंट क्रूड का दाम बढ़कर 117 डॉलर पर पहुंचा, वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 2.67 प्रतिशत की तेजी लेते हुए 113.6 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

 

 

Related posts

सेसेंक्स,निफ्टी,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज,

Dharmpal Singh Rawat

डॉलर के मुकाबले रुपये ने 79 के स्तर को पार किया है।

Dharmpal Singh Rawat

गौतम अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स सूची से बाहर।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment