राज्य समाचार

शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा के सभा कक्ष में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्याें की समीक्षा बैठक की।

देहरादून 30 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड: शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा के सभा कक्ष में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्याें की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा करते हुए नक्शा पास करने की प्रक्रिया सुगम बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 दिनों में आवसीय और 30 दिनों में व्यवसायिक नक्शा पास करने की अवधि पर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पास किये गये नक्शों की जानकारी वेवसाइट पर भी उपलब्धि के रूप में भी दी जाय। उन्होंने कहा कि यदि आर्किटेक्ट आपत्ति वाला नक्शा बार-बार पेश करे तो उसके विरूद्व भी कार्यवाही की जाय तथा विकास प्राधिकरण की छवि जनता के बीच सहायोग पूर्ण बनाये।

उन्होने अवैध निर्माण का सर्वे करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये। बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाये भवन के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। इस सम्बन्ध में उन्होने सर्वे रिपोर्ट को 15 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

श्री अग्रवाल ने विभागीय ढॉचे के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होने स्वीकृत पदों के सापेक्ष भरे पदों तथा रिक्त पदों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि अभियन्ता इत्यादि कार्मिको की कमी है तो इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा निर्मित्त आवासीय भवन जो लम्बी अवधि के बाद भी विक्रय नही हुए है उनको निर्धारित मूल्य से कम पर बोर्ड मीटिंग की अनुमति से विक्रय किया जाय। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, क्राउड मैनेजमेंट की दृष्टि से प्लान बनाये जाएं , जिससे ट्रैफिक मूमेंट में किसी प्रकार की बाधा ना आये। उन्होने मसूरी शहर को बदलते हुए पर्यटको के लिए आकर्षक का केन्द्र बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पारर्दिर्शता पर बल दिया जाय और राजस्व आय में वृद्धि किया जाय तथा नियोजित तरीके से निर्माण कार्याे के माध्यम से विकास पर बल दिया।

उन्हाेंने कहा की जनता का शोषण नही होना चाहिए। विकास प्राधिकरण को जनता की सुविधा के लिए बनाया जाय। जनता की परेशानी को दूर करने के लिए सुनियोजित विकास किया जाय। उन्होने कहा कि जनता की परेशानी को दूर करने के लिए विभाग द्वारा शिकायती टोल फ्री नम्बर जारी करने पर विचार किया जा रहा है। बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, अनु सचिव अनुजा सिंह, वित्त नियंत्रक स्मृति खण्डूरी, अधिक्षण अभियन्ता एच. सी. एस., अधिशासी अभियन्ता अजय माथूर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

महिला मोर्चा भाजपा ने राज्य में सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: जमीन के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी

Dharmpal Singh Rawat

माह के अंतिम गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा माह के अंतिम गुरुवार को होगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment